रायपुर कर्चुलियान: सड़क पर घायल गाय का विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कराया इलाज, गौशाला पहुंचाया
रायपुर कर्चुलियान तहसील के रामनाई में एक गौवंश को किसी वाहन ने ठोकर मार दिया था जिसके कारण पूछ कट गई और गौमाता जख्मी हालत में पड़ी थी विश्व हिंदू परिषद के अध्क्षय श्री संतोष सोनी जी ,बजरंग दल के संयोजक अंकित पांडेय जी के प्रयास से चोडगड़ी गौशाला में गौवंश की व्यवस्था कराई गई ,मौके में ही वेटरनरी डॉक्टर ने पहुँचकर आगे का इलाज शुरू किया आज दिनांक 14 अक्टूबर 2:00