चाकुलिया: चाकुलिया क्षेत्र: वन विभाग ने हाथी प्रभावित गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना किया शुरू
चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड अंधेरा में गांवों में घुसकर उत्पात मचाते हैं। इसके चलते बड़े पैमाने पर नुकसान होता है। जंगली हाथी के उत्पात से होने वाली जानमाल की हानि को रोकने के लिए वन विभाग ने हाथी प्रभावित गांवों में उजाले का इंतजाम किया है, जहां डीएफओ सबा आलम अंसारी के निर्देश पर भालुकविंदा, धोबाशोल, जामबनी आदि प्रभावित गांव में सोलर स्ट्र