कसरावद: रूप चौदस पर महिलाओं में दिखा सजने-संवरने का उत्साह, सुबह से ही ब्यूटी पार्लरों में उमड़ी भीड़
रूप चौदस पर महिलाओं में दिखा सजने-संवरने का उत्साह सुबह से ही ब्यूटी पार्लरों पर उमड़ी भीड़, उबटन और सिंगार से निखरी सुंदरता कसरावद। धनतेरस के दूसरे दिन मनाए जाने वाले रूप चौदस पर्व पर नगर की महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया ।परंपरागत मान्यता के अनुसार यह दिन तन और मन की सुंदरता को निखारने का प्रतीक माना जाता है। इसे छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी