झुंझुनू: जैसलमेर में बस हादसे के बाद झुंझुनू परिवहन विभाग ने एक्शन मोड में आकर बसों की चेकिंग का अभियान चलाया
राजस्थान के जैसलमेर में हुए बस में आगजनी के हादसे के बाद झुंझुनू परिवहन विभाग भी एक्शन मोड पर आ चुका हे गुरुवार शाम 6:00 बजे तक परिवहन विभाग के निरीक्षक रमेश यादव व रोहतास भागसरा केनेतृत्व में सघन बसों की चेकिंग का अभियान चलाया जिसमें तीन बसें जप्त की साथ ही पांच ओवरलोड वाहनों का चालान भी काटा दोनों कार्रवाइयों से करीब 5 लाख का राजस्व भी प्राप्त हुआ है