शनिवार की रात करीब नौ बजे चंदवा के वीरान सड़कों पर AMPL कंपनी के कर्मचारी ने भीभू राज सिन्हा देव कुमार पांडेय नीरज सिंह अमन प्रकाश और अमित गोस्वामी गरीब व। लाचार लोगो की मदद के लिए सड़को पर निकल पड़े।और उन्होंने रेलवे स्टेशन बुध बाजार स्टेडियम सहित शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर घूम घुम कर जरूरत मंद लोगों को खोज खोज कर कंबल का वितरण किया।