ग्राम कुशलगढ़ में पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है।खेत पर हुई।घटना के संबंध में भूली बाई पति कमलेश जाति भील ने पिपलोदा थाने में शिकायत दर्ज कराई, पीड़ित के अनुसार आरोपी किशोर पिता बाबूलाल भील और संजना पति किशोर भील ने गाली-गलौज करते हुए भूली बाई और कमलेश पिता बाबूलाल निवासी सदर के साथ मारपीट की।