रसड़ा: बेल्थरारोड निवासी आयुष की बहन ने दी चेतावनी, कहा- हत्यारोपी को खुद मारेगी गोली, वीडियो हुआ वायरल
बलिया: वर्चस्व की जंग में राहुल यादव उर्फ आयुष की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में मृतक की छोटी बहन प्राची ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी है। प्राची ने साफ कहा कि उसके भाई (बाबू) के हत्यारों का हाफ इनकाउंटर नहीं चाहिए। पुलिस अगर पैर में गोली मारकर हत्यारोपी को छोड़ देगी तो वह खुद उसे गोली मारेगी। आयुष की बहन ने स्थानीय पत्रकारों को अपना बयान दिया।