रजौली: नवादा जिले के पांच विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान रजौली में 60.49 प्रतिशत हुआ
Rajauli, Nawada | Nov 11, 2025 नवादा जिले के पांच विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान रजौली विधानसभा में इस बार देखने को मिला है। जहां 60.49% लोगों ने मतदान किया है। मंगलवार को 10:00 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।