हसनपुर: बुखारीपुर में सीता हरण की दिव्य लीला का जीवंत चित्रण किया गया
हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव बुखारीपुर की पावन भूमि पर चल रही श्रीरामलीला मंचन में सोमवार की बीती रात्रि को सीता हरण की दिव्य लीला का जीवंत चित्रण किया गया। रामलीला मंचन के दौरान जब स्वर्ण मृग का रूप धरकर मारीच आया, तो माता सीता के आग्रह पर भगवान श्रीराम उसे पकड़ने वन की ओर गए।