नवाबगंज: पल्हरी ओवरब्रिज के नीचे हुए हादसे में डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, ऑटो रिक्शा के उड़े परखच्चे
बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में पल्हरी ओवरब्रिज के नीचे रविवार करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार युवक की मौके पर ही जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक डंपर लखनऊ की ओर से सर्विस लेन से अयोध्या की तरफ जा रहा था। पल्हरी ओवरब्रिज के नीचे ऑटो से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।