कोल: बन्नादेवी में नशेड़ी युवकों का विरोध करने पर गर्भवती महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट, 3 माह का गर्भ हुआ खंडित
Koil, Aligarh | Sep 30, 2025 अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के सारसौल से सामने आई है। जहां की निवासी एक पीड़ित महिला ने मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 बजे एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले घर में कुछ नशेड़ी टाइप के युवक आते हैं और वह वहीं खड़ी होकर नशा और धुआं पत्ता करते हैं।