सैदपुर: DRM ने उच्चाधिकारियों के साथ औड़िहार रेलवे जंक्शन का किया औचक निरीक्षण, विंडो ट्रेलिंग कर रेलखंड की स्थिति भी देखी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम आशीष जैन ने औड़िहार रेलवे जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ रेल परिचालन में संरक्षा, सुरक्षा व सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी सिटी-औड़िहार-मुफ्तीगंज (जौनपुर) रेलखण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए डोभी, केराकत और मुफ्तीगंज स्टेशनों के यात्री सुविधाओं का हाल जाना।