सैदपुर: पत्रकार सुरक्षा के प्रति प्रशासन का सकारात्मक रूख, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रावल में मारपीट के आरोपितों को भेजा जेल
सैदपुर थानाक्षेत्र के फुलवारी कलां निवासी पत्रकार विशाल सिंह और उनके पिता के साथ मार-पीट और अभद्रता करने वाले जहीर सलमानी, उसके भाई पलटू और हदीस का शांतिभंग की धारा में चालान कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड के सामने प्रस्तुत किया गया। बाद में उक्त सभी को जेल भेज दिया गया।