सोरांव: फाफामऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' का भव्य आयोजन किया गया । शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने थाना फाफामऊ क्षेत्र में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी इसमें भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को एकता, अखंडता और राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया।