थरथरी: उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से वायरिंग जली, प्रधानाध्यापक ने असमाजिक तत्वों पर लगाया आरोप
थरथरी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखाचक में शॉर्ट सर्किट से विद्यालय की पूरी वायरिंग जला। उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखाचक के प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की 9 बजे स्कूल खोले तो देखा कि स्कूल का वायरिंग का तार जला हुआ है। यह घटना असमाजिक तत्वों द्वारा करने का आरोप लगाया। कहा कि विद्यालय में आए दिन किसी न किसी प्रकार की असामाजिक