बिहारीगंज: सतत् जीविकोपार्जन योजना: गरीब दीदियों को मिल रहा आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण
सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत नवजीवन संकुल संघ में गरीब दीदियों के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की दीदियों को स्वरोजगार, सरकारी योजनाओं और आय बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इससे दीदियाँ आत्मनिर्भर बनेंगी।