बुंडू: बुंडू नगर पंचायत सफाई में पूरी तरह विफल: आजसू नेता राजकिशोर कुशवाहा
Bundu, Ranchi | Nov 11, 2025 बुंडू नगर पंचायत सफाई के मामले में पूरी तरह फेल- आजसू नेता राजकिशोर कुशवाहा बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई को लेकर आजसू नेता राजकिशोर कुशवाहा ने आज मंगलवार को सुबह 10:00 बजे कहा कि मुन्ना नगर पंचायत सफाई के मामले में पूरी तरह से फेल है । रोजगार घर कचड़ा उठाव भी बंद है ।