शाहकुंड: शाहकुंड थाना क्षेत्र से 54 लीटर देशी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शाहकुंड थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की। इस दौरान टोटो वाहन से 54 लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मंगलवार की शाम 6 बजे पुलिस ने बताया की दोनों से पूछताछ जारी है तथा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।