नीमच की चंगेरा स्थित कृषि उपज मंडी में प्याज की नीलामी के दौरान कम बोली लगाए जाने को लेकर किसानों और व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। किसानों का आरोप है कि व्यापारियों द्वारा प्याज की नीलामी नहीं की जा रही थी और जानबूझकर ₹1 से ₹2 प्रति किलो जैसे बेहद कम भाव लगाए जा रहे थे, जिससे किसान आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते मामूली कहासुनी विवाद में बदल गई और मामला धक