बांधवगढ़: उमरिया: सर्पदंश से हुई मौत पर वारिस को ₹4 लाख की सहायता स्वीकृत
8 अक्टूबर बुधवार समय 4 बजे जनसंपर्क द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अनविभागीय अधिकारी बांधवगढ राजस्व ने संतोष कोल पिता नगई कोल उम्र 40 साल की कइली सांप व्दारा अंगूठे मे काटने उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में इलाज के दौरान मृत्यु होने पर निकटतम वैध वारिस पत्नी शिवकुमारी कोल को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।