धामपुर: नहटौर PHC परिसर में कैंटीन संचालक के पुत्र से झपटामार दो बाइक सवारों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए
सोमवार की सांय करीब 4 बजे नहटौर CHC के बाहर कैंटीन चलने वाले संचालक गांव मच्छमार निवासी बलवंत सिंह का पुत्र मोहित कुमार कोतवाली देहात मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से हो होते हुए कैंटीन पर जा रहा था। मोहित कुमार के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गेट से कुछ ही दूरी पर दो बाईक सवार आए और मोहित के हाथ से मोबाईल छीन कर फरार हो गए।