अशोक नगर: जिला अस्पताल स्टाफ बोला- हाई रिस्क है, भोपाल जाओ, गैलरी में तिरपाल की ओट में महिला का हुआ प्रसव
जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड के स्टाफ की लापरवाही सामने आई। जिस महिला को हाई रिस्क बताकर भोपाल ले जाने की बात स्टाफ ने की थी, उसकी गैलरी में तिरपाल की आड़ में नॉर्मल डिलीवरी हो गई, जबकि बड़ी बात है कि हाई रिस्क बताने का जिक्र भी महिला की फाइल पर नहीं था। पति के आरोप हैं कि उससे सिर्फ एक कागज पर साइन कराए थे, वह भी कोरा कागज था।