मांट: गांव जसौली के युवक की गुरुग्राम में गला रेतकर हत्या, शव गांव में आते ही मचा हाहाकार
Mat, Mathura | Oct 7, 2025 गांव जसौली के युवक की गुरुग्राम में गला रेत कर की गई हत्या,शव गांव में आते ही मचा हाहाकार।मांट थाना क्षेत्र के गांव जसौली निवासी राजकुमार उर्फ बच्चू सारस्वत के 22 वर्षीय पुत्र रोहित 5 अक्टूबर की रात से गायब था,6 अक्तूबर को उसका शव गुरुग्राम के पलड़ा शिव कॉलोनी के गंदे नाले में मिला, गुरुग्राम पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।