शाहपुरा: खिरकाखेड़ा में आम के बगीचे के पास लोगों को बका से डराने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना शहपुरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खिरकाखेड़ा आम के बगीचा के पास एक व्यक्ति बका लिये लोगों को डरा धमका रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दशि दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम राजेन्द्र बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी रामघाट पिपरिया बताया जि