महाजन कस्बे के वार्ड नंबर 1 में 11 केवी की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने टूटकर विधुत पोल पर गिर गई। जिससे पोल से लेकर घरो तक करंट दौड़ गया। हाई वोल्टेज आने से करीब दो दर्जन घरों में विद्युत उपकरण जल गए। वहीं घरों की छते व दीवारें भी जल गई। अचानक हादसे से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।