बारां: भू आवंटन की दर बढ़ने से डोल मेला व्यापारियों में रोष, कल दुकान बंद कर करेंगे प्रदर्शन
Baran, Baran | Sep 16, 2025 डोल मेेला प्रशासन द्वारा डोल मेला व्यापार की भू आबंटन की दरंे बढाने से व्यापारियों में रोष है। इसको लेकर डोल मेला व्यापारियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर डोल मेला प्रशासन और मेला व्यापारियों के मध्य समझौता वार्ता की पालना कराए जाने की मांग की। अन्यथा मेला व्यापारियों द्वारा 17 सितंबर, गुरूवार को दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा।