अमरवाड़ा: अमरवाड़ा के बर्दिया हनुमान मंदिर समिति द्वारा कुश्ती का आयोजन, ₹301 से ₹15001 तक के पुरस्कार रखे गए
बढ़िया हनुमान मंदिर समिति के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल कुश्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 301 रुपए से लेकर 15001 रुपए तक की कुश्ती का प्रदर्शन हुआ इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय लोग मौजूदरहे