भगवानपुर: सूर्यपुरा चौक पर स्कूल बैग के साथ भटकती दो बालिकाओं को ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सौंपा
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यपुरा चौक पर बुधवार की शाम करीब छः बजे करीब घंटों भर से सड़क पर भटकते हुए ग्रामीणों ने दो बालिका को देखा जिसकी उम्र करीब 10 साल वही दूसरी बालिका का उम्र 7 साल बताया जा रहा है। स्कूल बैग लिए भटकते हुए दोनों बालिका को ग्रामीणों ने घंटों भर देखा इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर बालिका को सौंप दिया।