मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के भतीजे की चाकू से हत्या, क्षत्रिय समाज में आक्रोश, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
कटघर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा मोहल्ले में दिवाली के अगले दिन खून की होली खेली गई। नशेड़ियों ने 17 वर्षीय विनायक ठाकुर को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। यह दिल दहलाने वाली घटना तब हुई, जब विनायक ने अपने घर के बाहर नशेड़ियों के हंगामा करने का विरोध किया। इससे गुस्साए नशेड़ियों ने किशोर विनायक पर तब तक चाकुओं से वार किए जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।