कुमारखंड थाना पुलिस ने एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर छापामारी अभियान चलाते हुए पुलिस पर हमला करने के दो एनबीडब्ल्यू वारंटी सहित तीन आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआई अतुल कुमार ने गिरफ्तार किया।