चंदवारा: डीवीसी केटीपीएस में मजदूरों के साथ अन्याय के खिलाफ एटक यूनियन का धरना, आंदोलन की चेतावनी
डीवीसी केटीपीएस प्लांट में मजदूरों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष एटक यूनियन के बैनर तले बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अमर परमार ने की।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि प्लांट में मजदूरों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। यहां सुरक्षा और एंबुलेंस की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। सिंगारडीह निवासी मजदूर प्रकाश यादव