उमरेठ: मोरडोंगरी के पचधार के दो बच्चों का नागपुर में चल रहा इलाज, मुख्यमंत्री से मदद की गुहार
उमरेठ के मोरडोंगरी के पचधार निवासी दो बच्चे किडनी फेल होने से नागपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है। इनके पालकों ने सोमवार को साढे चार बजे भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अंकुश जायसवाल के साथ मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। सीआईएसएफ खेल मैदान में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। अंकुश जायसवाल ने बताया कि मयंक सूर्यवंशी और गार्विक पवार भर्ती है।