आबूरोड पर आबकारी विभाग ने अवैध हथकड़ी शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की और क्षेत्र के भैसासिंह तथा उपलागढ़ के निचली बोर के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई कर कुल पांच अभियोग पंजीकृत किए तथा 33 लीटर अवैध हथकड़ी शुरू बरामद कर जब्त की गई साथी 7000 लीटर उत्तेजित वोस अवैध मदिरा और 7 भट्टियां को भी नष्ट किया मौके से दो आरोपीयों को भी गिरफ्तार किया