किरनापुर: चुमेश लिल्हारे पुराने विधानसभा क्षेत्र किरनापुर के सांसद प्रतिनिधि मनोनीत हुए
सांसद भारती पारधी ने पुराने विधानसभा छेत्र किरनापुर के सांसद प्रतिनिधि के रूप में चुमेश लिल्हारे पिता स्व. तुकाराम लिल्हारे को मनोनित करते हुए उन पर अपना भरोसा जताया है। वर्तमान में चुमेश लिल्हारे देश की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित, कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। आपको बता दे मनोनीत करने के बाद से अब वे पुरान