बगोदर: बगोदर प्रखंड कार्यालय में विधायक ने लगाया जनता दरबार, सुनी जनता की समस्याएँ
बगोदर प्रखंड कर्यालय में विधायक नागेन्द्र महतो ने गुरुवार को जनता दरबार लगाया और जनता की समस्याओं को सुना।इस जनता दरबार कुल 50 आवेदन आया।जिसमें अधिकतर जमीन संबंधी,राशनकार्ड, आवास आदि मामले पहुचां।इसमें से 20 मामले को तत्काल निष्पादन कर दिया गया जबकि बाकी मामले को संबंधित विभाग अधिकारियों को जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।