बेनीपट्टी: अरेर थाना पुलिस ने सिनुआरा गांव से चोरी हुई बाइक पतौना से बरामद की, बाइक चोर गिरफ्तार
बेनीपट्टी अनुमंडल के अरेर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिनुआरा से विगत 18 सितंबर को चोरी की गई बाइक अनुमंडल के पतौना थाना क्षेत्र के केरबार गांव से बरामद कर आरोपी बिरजू मुखिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ करने के बाद शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस संबंध में सिनुआरा की मित्रा देवी ने थाना में कांड संख्या 189/25 दर्ज कराई थी।