अवैध बजरी परिवहन के दर्ज प्रकरण में छह माह से फरार चल रहे आरोपी को लालसोट थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। लालसोट थानाधिकारी श्रीकिशन ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन के प्रकरण में छह माह से फरार ट्रेलर चालक कालूराम मीना पुत्र सुन्दरलाल, निवासी जोज्यावाली ढाणी तन नांगलराजावतान को गिरफ्तार किया गया है। यह प्रकरण सहायक खनिज अभियंता राकेश कुमार