सुमेरपुर: सुमेरपूर जवाई बांध से सिंचाई के लिए छोड़े जाने वाले पानी को लेकर बैठक संपन्न, 26 अक्टूबर को नहर में छोड़ा जाएगा पानी
Sumerpur, Pali | Oct 9, 2025 जवाई बांध से सिंचाई के लिए दिए जाने वाले पानी को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारी वह संगम अध्यक्षों की बैठक हुई संपन्न,जवाई नहर खंड अधिशासी अभियंता राजभवरायत ने गुरुवार शाम 5: बजे जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को जवाई बांध से नहर में छोड़ा जाएगा पानी 24_24 दिन की होगी पहलीऔर दूसरी पाण तीसरी और चौथी पाण 25_25 दिन की होगी 27 तारीख से बाराबंदी होगी लागू।