पुलिस जिला नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार ने गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे बताया कि इस्माइलपुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस्माईलपुर थाना टीम द्वारा बुधवार की शाम छापामारी कर गोवर्धन साह टोला केलाबाड़ी स्थित कारेलाल मंडल के झोपड़ी से 3.75 लीटर देशी शराब एवं 40 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया।