परसिया: परासिया: नेता प्रतिपक्ष का आरोप- सरकार ₹4 लाख में माँ की गोद खरीदना चाहती है, बच्चों की मौत की ज़िम्मेदारी तय नहीं
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुधवार को पांच बजे चांदामेटा पहंुचे। चांदामेटा इंटक भवन में उन्होंने कहा कि चार लाख रुपयों में सरकार एक मां की गोद खरीदना चाहती है। लेकिन बच्चों की मौतों की जिम्मेदारी तय नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि सरकार में संवेदनाए बची है तो चौबीस घंटो ंमें मृतकों के परिवारों से बिल इकट्ठे कर उनकी राशि दिलाए।