पौड़ी: जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद रांसी स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक का सुधारीकरण कार्य हुआ पूरा
Pauri, Garhwal | Oct 4, 2025 पौड़ी के रांसी स्थित शहीद जसवंत सिंह खेल स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक का सुधारीकरण कार्य पूरा हो गया है। निर्माण निगम खेल इकाई द्वारा यह कार्य कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सुधारीकरण का काम करवाया गया