भिवानी: इनेलो नेता ने कहा, दबी आवाजों के लिए पार्टी करेगी प्रदर्शन, मांगे पूरी न होने पर होगा बड़ा प्रदर्शन
भिवानी से जोनी कुमार रिपोर्ट र -इनेलो का हल्ला बोल प्रदर्शन -खेतों में जलभराव, मुआवजे व एमएसपी पर खरीद की मांग -सीएम नायब सैनी व कांग्रेस पर उठाए सवाल -कहा:सरकार नहीं जागी तो करेंगे बड़ा आंदोलन भिवानी,किसानों को लेकर इनेलो आज प्रदेश भर में सड़कों पर उतरी। भिवानी में भी हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। जल्द जलभराव की निकासी, मुआवजा व फसलों की ख़रीद एमएसपी