नकुड: सरसावा पुलिस ने 6 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
मंगलवार को थाना सरसावा पुलिस ने अलग अलग स्थानों से मारपीट, आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न मामलो मे वांछित 6 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने विकास, अमरीश, अजित, योगेश,, मेहरबान व शहजाद बताये हैँ l अभिय्यक्तो को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है l