कौंच: कुंवरपुरा में ग्रामीण ने पड़ोसी पर आम रास्ते पर अवैध निर्माण कर चबूतरा बनाने का लगाया आरोप, जबरन ताकत के बल पर
Konch, Jalaun | Sep 16, 2025 कोंच क्षेत्र के कुंवरपुरा गांव में ग्रामीण पर्वत सिंह ने अपने पड़ोसी कालीचरण पर जबरन ताकत के बल पर आम रास्ते पर अवैध निर्माण कर चबूतरा बनाने का आरोप लगाकर मंगलवार सुबह 11 बजे एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत कार्यवाही की मांग की है, ग्रामीण ने बताया कि पहले भी शिकायत की गई थी तो अधिकारियों द्वारा चबूतरा हटवा दिया गया था, लेकिन पुनः चबूतरे का निर्माण कर लिया है।