नारनौल: डीसी डॉ विवेक भारती ने नारनौल लघु सचिवालय से राष्ट्रव्यापी अभियान "एक पेड़ मां के नाम 2.0" की पेड़ लगाकर की शुरुआत
डीसी विवेक भारती ने कहा कि "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" को सफल बनाने के लिए महेंद्रगढ़ जिला में जन भागीदारी के साथ पौधारोपण अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में इस बार वन विभाग की ओर से लगभग 7 लाख 40 हजार पौधे वितरित किए जाएंगे । जिला महेंद्रगढ़ में सभी विभाग तथा जनमानस एक साथ मिलकर इस अभियान को चलाएंगे।