कर्वी: खजुरिहा कला में बीती शाम शौच के लिए गई महिला का शव खेत में मिला, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी
चित्रकू के खजुरिहा कला गांव में एक 42 वर्षीय महिला का शव बाजरे के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान कुशलता के रूप में हुई है,जो कल शाम शौचक्रिया के लिए घर से निकली थी।देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।शुक्रवार सुबह 8 बजे ग्रामीणों ने उसका शव खेत में पड़ा देख परिजनों को बताया,पुलिस मामले के जांच में जुटी।