सिमगा: मजगांव के पास रेलवे ट्रैक पर सिर कटी शव की हुई पहचान, हत्या कर फेंकी गई शव, हथबंद पुलिस जुटी हत्यारे की तलाश में
विगत 11 जनवरी को मजगांव के पास रेलवे लाइन पर अज्ञात व्यक्ति की सर कटी शव बरामद किया गया था हथबंद पुलिस सहित एंटी साइबर डॉग स्कॉटआदि की टीम भी जांच में जुटी हुई थी पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गेस कुमार जोशी 39 वर्ष ग्राम भोथीडीह जिला बेमेतरा निवासी के रूप में की गई है किसी ने उसकी हत्या कर सिर कांटकर रेलवे लाइन पर फेंक दिया था, हथबंद पुलिस ने मामला दर्ज