शाहजहांपुर जनपद के विकासखंड जलालाबाद क्षेत्र के गांव मनोरथपुर चौक निवासी रामसेवक एवं देवेश कुमार ने जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के बारे में बुधवार दोपहर के 12:00 बताया 15.05.2025 को खण्डविकास अधिकारी जलालाबाद के नेतृत्व में अस्थाई गौवंश आश्रम स्थल रूपापुर से चार चार गायें प्राप्त की थी।