ओट: औट: पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने स्नोर में प्रभावितों से की मुलाकात
Aut, Mandi | Sep 23, 2025 पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका स्नोर में प्रकृतिक आपदा से हुए नुकसान और सड़के बंद होने का जायजा लिया। व साथ मे एक समीक्षा बैठक हुई इस बैठक में तहसीलदार औट रमेश राणा सभी विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ राहत व पूनर्वास कार्य तेज करने,क्षतिग्रस्त ढांचे की शीघ्र मरम्मत व आपदा न्यूनीकरण हेतु ठोस कदम उठाने की बात कही।