करेरा: #jansamsya कृषि मंडी से आईलव तिराहे तक 2.66 करोड़ की सड़क योजना अधर में लटकी,काम पूरा नहीं होने से लोग परेशान
करैरा नगर में आईलव तिराहे से कृषि मंडी तक 2 करोड़ 66 लाख रू की लागत की सड़क चौड़ीकरण की महत्त्वाकांक्षी योजना पिछले एक साल से अधर में लटकी हुई ।जिसके कारण ना केवल आवागमन में भारी परेशानी हो रही बल्कि स्थानीय निवासियों का जीना भी दूभर हो गया है समय सीमा में काम पूरा ना होने व ठेकेदारों की मनमानी के चलते जनता में आक्रोश बढता जा रहा है नगर का यह मुख्य मार्ग है